बिलासपुर 26 जनवरी 2021। “साथी हाथ बढ़ाना” नामक एनजीओ ने आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर सिम्स को एक वाकर व व्हील चेयर डोनेट किया है।
लेबर ओटी में व्हील चेयर की कमी थी। जंहा हमेशा मरीजो को लाने ले जाने के लिए दूसरे वार्डो से व्हील चेयर मंगवाने की जरूरत पड़ती थी। जब इस समस्या क़ी जानकारी ‘साथी हाथ बढाना ‘संस्था की कोषाध्यक्षा शीलू बिनोचा को हुई तो उन्होंने तात्काळ अपनी संस्था के माध्यम से एक व्हील चेयर सिम्स की इस वार्ड को भेट कर इस समस्या को दूर करने की पहल की है । साथ ही इसके साथ एक वाकर भी भेट की गई है जिसे बर्न वार्ड के मरीजों के लिए अभी रखा गया है।
“साथी हाथ बढ़ाना” एनजीओ की अध्यक्षा मीता (पिंकी) अग्रवाल ,सचिव ज्योति सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष शीलू मिनोचा, उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सह सचिव रखी अग्रवाल एवं एनजीओ की सदस्य सुनीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सरिता आर अग्रवाल, आरती सिंह, सुम्मी भाटिया, रिक्की भाटिया, प्राची अग्रवाल, रश्मि भाटिया, निशु भाटिया, नेहा अग्रवाल आदि के सहयोग से यह डोनेट किया गया है।