
शा. उच्च. माध्य. विद्या. तुमान “ब्लू ब्रिगेड” के स्वयं सेवकों द्वारा मोहल्ला क्लास का आयोजन l
कोरबा 21जनवरी2021। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के स्काउट_ गाइड के छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों “द ब्लू ब्रिगेड”के लिए स्वयं सेवा योजना के तहत अपना योगदान दे रहे हैं l
संस्था के प्राचार्य पी. पटेल के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल , श्रीमती कल्पना शर्मा , सहायक कार्यक्रम अधिकारी एम. एल. साहू के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा ,गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव सुनिश्चित कराना ,5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण में मदद करना ,भोजन ,आंगनबाड़ी व राशन सामग्री वितरण में सहयोग करना , स्वयं सेवकों द्वारा बच्चों को गुड टच एवं बैड टच और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर
1098 से अवगत करा कर लगातार जानकारी दी जा रही है
कार्यक्रम अधिकारी डी.आर. पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी स्वयं सेवकों को जानकारी दी कि “ब्लू ब्रिगेड” का हिस्सा बनकर छात्र-छात्राएं एवं स्वयं सेवक शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के क्षेत्रों में अपना कैरियर बना कर सपना पूरा किया जा सकता हैl इसी कड़ी में स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम में कोरोना महामारी के चलते लगातार 10 माह से अध्यापन कार्य से वंचित पहली से आठवीं तक के छात्र_ छात्राओं के लिए आस-पास के गांव में मोहल्ला क्लास लगाकर लगातार शिक्षा प्रदान कर रहे हैं साथ ही साथ ग्रामीण खेलकूद का आयोजन कर छात्र- छात्राओं का मनोरंजन कर रहे हैं। आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्र जाकर पोषण आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्वच्छता के क्षेत्र में गांव के चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थल, हैंड पंप के आसपास साफ_ सफाई कर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, तालाब के पचरी के आसपास साफ-सफाई ,विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर “स्वच्छता ही सेवा ” स्वच्छता ही रोगों के बचाव का उपाय बताकर लोगों में जन जागरूकता लाने का संदेश दे रहे हैं। कार्यक्रम में प्रकाश कुमार खांडे , हरभजन सिंह, कमलेश पटेल, समीर भारद्वाज , एलिस दिवाकर ,राज पटेल, रमाकांत पटेल, संजीव बघेल, कमलेश पटेल, करण दिव्य अंजू पटेल, बिना रानी पटेल, एवं पढ़ने वाले छात्र_ छात्राएं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम अधिकारी डी. आर. पटेल ने सभी स्वयं सेवक एवं छात्र_ छात्राओं को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया l
Live Cricket
Live Share Market