बिलासपुर 20 जनवरी 2021 प्रदेश के इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 35 वे स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश के कॄषि महाविद्यालयों को करोडो की सौगात दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश मे कृषि के क्षेत्र मे भविष्य बनाने वाले छात्र और छात्राओं को 4 नये कृषि महाविद्यालय, हॉस्टल, नर्सरी और अन्य सुविधाओं की सौगात दी। जिसका आज उन्होंने वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मन्त्री श्री रविन्द्र चौबे,खाद्यमंत्री अमर जीत भगत,महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया,पीएचई मंत्री श्री गुरु रुदृकुमार,आबकारी मंत्री कवासी लखमा,विधायक अमितेश शुक्ल, विधायक देवव्रत सिंह,मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शुक्ला, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम गीता, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, कुलपति श्री एस के पाटिल, कुल सचिव प्रभाकर सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय , विजय केशरवानी ,डीन श्री तिवारी ,आनन्द मिश्रा एवं वैज्ञानिक, शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने बिलासपुर में आज जैविक हल्दी की कार्यशाला का शुभारम्भ भी किया ।