बिलासपुर 20 जनवरी 2021।शहर कांग्रेस ब्लॉक क्रमांक 1 के अध्यक्ष पद से तैय्यब हुसैन को हटा दिए जाने के बाद आज युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जावेद मेमन को आगामी आदेश तक ब्लाक क्रमांक 1 का कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार संगठन प्रभारी व महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आदेश जारी कर जावेद मेनन को आगामी आदेश तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 बिलासपुर शहर का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त की आदेश जारी किया है।
मालूम हो कि विधायक शैलेष पाण्डेय के साथ विवाद को लेकर पीसीसी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी जिसकी रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को ब्लाक क्रमांक 1 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन को पद से तात्काळ प्रभाव से हटा दिया गया था। वंही आज पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार जावेद मेनन को आगामी आदेश तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 बिलासपुर शहर का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।