बिलासपुर20 जानवरो2021। सिंधु अमरधाम चकरभाठा में झूलेलाल चालिहा महोत्सव में शामिल होने छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके बुधवार को पहुंची। चकरभाठा हवाई पट्टी पहुँच महापौर रामशरण यादव ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया।
साथ ही महापौर रामशरण यादव ने महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके को बताया कि पिछले 237 दिनों से बिलासपुर में हवाई सुविधा की मांग को लेकर हवाई सुविधा संघर्ष समिति धरना आंदोलन कर रही है हाई कोर्ट में भी मामला में सुनवाई करते हुए जल्द से जल्द लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिया है । एयरपोर्ट का कई बार निरीक्षण भी हो चुका हैं इसके बाद भी अब तक बिलासपुर से उड़ान शुरू नहीं हो पाया है। महापौर रामशरण यादव ने महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके से मांग की है कि जल्द से जल्द बिलासपुर को हवाई सुविधा दिलाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री से चर्चा करने अनुरोध किया। ताकि जिलेवासियों को चकरभाठा से हवाई सुविधा मिल सके।