बिलासपुर 19 जनवरी 2021।सड़क सुरक्षा माह के प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के अरपा रिवेरव्यू से हेलमेट रैली एवं यातायात रथ निकल कर किया गया।
जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप (शहर)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव (ग्रामीण) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडे, यातायात के सभी अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के समस्त नगर निरीक्षक एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा , एनसीसी एवं एनएसएस के अधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यातायात सुरक्षा रथ व हेलमेट रैली को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया, जो शहर के चौक चौराहे, सरकंडा परिक्षेत्र आरके नगर, गुरुनानक चौक, रेलवे क्षेत्र, तारबाहर, लिंक रोड , सत्यम चौक होते पुलिस परेड मैदान में समाप्त हुई। इस रैली में आकर्षक पोस्टर बेनर के माध्यम से यातायात के संदेशों से जन मानस में सुरक्षित यातायात व हेलमेट पहनने के लिए जागरूप किया ,कार्यक्रम का मंच संचालन मुकुल शर्मा ने किया।
सड़क सुरक्षा माह 2021 के दूसरे दिवस में 19 जनवरी को “पैदल जनजागरूपता रैली” सुबह 10:30 बजे से पुलिस परेड मैदान से प्रारंभ होकर सत्यम चौक,अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, टैगोर चौक तारबहार से सीएमडी चौक से सत्यम चौक पुनः पुलिस परेड मैदान में समाप्त होगी।