बिलासपुर 17 मई 2021।अक्सर देखा गया है कि कोई भी बड़ा काम एक टीम वर्क के माध्यम से ही संभव हो पाता है लेकिन हमें सिर्फ वही चेहरा याद रहता है जो कि हमारे सामने होता है और बेक स्टेज़ काम करने वालो को हम अक्सर भूल जाया करते है। जबकि किसी भी सफलता के लिए बराबरी का योगदान उंनका भी होता है।
उम्मीद एक किरण फाउंडेशन इस लॉक डाउन में बहुत बेहतर कार्य किया है, चाहे वह कोरोनो पीड़ित परिवारों को घर पहुचा कर भोजन देने का काम हो, चाहे किसी मरीजी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराना हो या किसी गंभीर मरीज को प्लाज़्मा उपलब्ध कराना हो, हर काम को वह निश्वार्थ भाव से लगातार करते आ रही है, लेकिन इस कार्य को कोई एक अकेले करे संभव नही है, इससे बहुत से ऐसे लोग है जो पर्दे के पीछे रहकर लगातार मेहनत कर अपनी सेवाएं दे रही है। उम्मीद एक किरण फाउंडेशन द्वारा इन्ही लोगो को जो पर्दे के पीछे रहकर दिन रात 24 घंटे निश्वार्थ अपनी सेवाएं दे रहे है ,सम्मानित करने के लिए आज एक वेबिनार का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मोहम्मद आरिफ़ शेख( पुलिस महानिर्देशक, रायपुर) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहम्मद आरिफ़ शेख (पुलिस महानिर्देशक रायपुर ) ने कहा कि सोसायटी बदल रहा है आज लोग मद्दत के लिए सामने आ रहे है, आज कोरोना के सेकेण्ड वेब में हर किसी ने अपने परिवारों के किसी न किसी को खोया है, अब लोग समझ रहे है कि जिंदगी से ज्यादा पैसे का कोई मोल नही है, आज ज्यादा से ज्यादा लोग सेवा के लिए सामने आए है, गीता , कुरान, बाइबल में भी कहा गया है कि “आप दाहिने हाथ से दान करे तो बांए हाथ को पता नही चलना चाहिए” सोशल मीडिया ने भी आज बहुत बढ़िया काम किया है, इस माध्यम से जरूरत मद लोगो तक मद्दत पहुँचाई जा सकी है । उम्मीद एक किरण फाउंडेशन – भी बहुत बढ़िया काम कर रही है, इसके द्वारा जरूरत मदो को मद्दत पहुचने का कार्य किया जा रहा है, मेरी तरफ से भी कभी कुछ लगे तो मैं एवेरी टाइम रेडी हूँ, आप सभी का काम काबिले तारीफ है।
इस कार्यक्रम का संचालन ‘उम्मीद एक फाउंडेशन’ की प्रेसिडेंट पिंकी मनीष अग्रवाल ने की उन्होंने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इंसान इंसानों के काम आ रहा है,आज मैं जिसे जानती भी नही,जिससे कभी मिली भी नही, सिर्फ इत्तफाकन किसी मद्दत के लिए कॉल आया और हम जुड़ गए और आज ये पर्दे के पीछे बेक स्टेज़ 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रही है वह भी निश्वार्थ भावना से । आज हमने इन्ही बेक स्टेज़ सेवाएं देने वालो को सम्मानित करने आज का कार्यक्रम रखा है।
कार्यक्रम में भारती मोदी नूपुर घोष, दुर्गेश साहू,
अभिषेक ठाकुर ,आरजे शिवम्, आरजे संस्कृति,
स्वेता अग्रवाल, रीता राजगीर, निर्मला ध्रुव,अरुणीमा मिश्रा, नेहा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला, अभिनवअग्रवाल, ईश्वर मंगलानी, युक्ता अग्रवाल,पल्लवी अग्रवाल,राना मुख़र्जी,किरण सिंह राजपूत,प्रिन्स वर्मा,अंकित अग्रवाल,प्रिया गोयल आदि का सम्मान किया गया।
इस बेबीनार में पिंकी मनीष, प्रीती, उमा छापारिया, वर्षा सरावगी,संतोष अग्रवाल,ममता अग्रवाल, नेहा शर्मा, नेहा मित्तल, पिंकी अग्रवाल, वर्षा गुप्ता,मेघा गाडोदिया, रंजना सिंह, प्रियंका वाधवानी, सुदीक्षा, सीमा गुप्ता, सीमा गर्ग,अरविन्द अग्रवाल, जाया गुप्ता, हिमानी मुरारका, बनिता सहित 40 से भी अधिक लोग जुड़े रहे।