बिलासपुर 16 जनवरी 2021 स्मार्ट सिटी की तर्ज पर अब शहर के विकास के लिए चौक चौराहों को शिफ्ट कर मार्गों को आवगमन के लिए सुगम बनाने की योजना नगर निगम द्बारा चलाई जा रही है। जिसके तहत शनिवार को ईदगाह चौक, तालापारा स्थित तैयबा चौक की मीनार और बजरंग चौक की आईलैंड को हटाया गया।
सुबह इन जगहों पर पहुँच कर महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन ने निरीक्षण किया ।जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने इन चौक चौराहो को जेसीबी चलाकर हटाया।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी में विकास कार्य के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के निर्देश भी है कि जो चौक आवगमन में बाधा बन रहें है। या जो जरूरत से ज्यादा बड़े है उसे हटा दिया जाए या छोटा कर दिया जाए । इसी के तहत आज तालापारा के तैयबा चौक में बने मीनार व बजरंग चौक के प्रतिमा को हटाया गया। इसके साथ ही ईदगाह चौक के आईलैंड को भी हटाया गया।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि ईदगाह चौक में ट्राफिक सिंगनल लगाया जाएगा ताकि आवगमन सुगम बनायाजा सके राहगीरों को कोई समस्या न हो । इस दौरान जनप्रतिनीधि व नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें।
*विशेष सफाई अभियान के तहत वार्ड 65 व 51 में निरीक्षण के लिए पहुचे महापौर*
नगर निगम क्षेत्र से जुड़े सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज वार्ड क्र. 65 व वार्ड क्र. 51 में सफाई अभियान जारी रहा। जिसका आज नगर निगम महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन जी ने निरीक्षण किया।
इस निरीक्षक के दौरान महापौर रामशरण यादव के साथ मे पार्षद व एमआईसी सदस्य श्रीमती संध्या तिवारी, पार्षद श्याम साहू, सेनेटरी इंस्पेक्टर करुन यादव, दीपक पंकज,भरत जुरयानी, संदीप चौधरी, प्रेम शंकर राठौर, राहुल यादव, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।