एम्स के डायरेक्ट डॉ नागरकर को लगाया गया कोरोना का पहला टीका, वही मेकाहारा में सफाईकर्मी तुलसा को लगाया गया कोरोना का पहला टीका -लोगों ने कहा अब कोरोना का होगा अंत-
रायपुर 16 जनवरी 2021। राजधानी, रायपुर में एम्स में आज सुबह सबसे पहले एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को पहला कोरोना का टीका लगाया गया। तथा दूसरे नंबर पर एम्स में सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत सफाईकर्मी मलखान जांगड़े को यह टीका लगाया गया। दोनों ने कोरोना का टीका लगने पर अपनी ख़ुशी जाहिर की तथा देश के उन प्रतिभावान वैज्ञानिकों की मेहनत को सराहा जिसकी बदौलत से यह टीका आज इस देश के लोगों के लिए उपलब्ध हो सका है।
इसी तरह पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आज सुबह स्वास्थ्य कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। जिस पर उन्होंने भी अपनी प्रशन्नता जाहीर करते हुए सभी को धन्यवाद दिया।
रायपुर जिला चिकित्सालय ,पंडरी में आज सुबह वार्ड बॉय हेमंत दुबे को लगा पहला कोरोना टीका तथा दूसरा टीका लगा सफाईकर्मी चितरु ठापर को लगाया गया। सभी लोगों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब कोरोना का होगा अंत ।