महापौर रामशरण यादव ने शहर के वार्डो का किया निरीक्षण, वार्डो की समस्याओं को जाना व अधिकारियों को दिए निर्देश
बिलासपुर 10 जनवरी 2021। नगर निगम सीमा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होने महापौर रामशरण यादव अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण कर वहां के रहवासियों से वार्ड की समस्याओं की जानकारी ले रहें है। इसी कड़ी में रविवार को महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन ने वार्ड क्रमांक 42 का जायजा लेते हुए वहां के नागरिकोें से चर्चा की इस दौरान महापौर को लोगो ने बिजली,पानी, सड़क संबंधित मूलभूत समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए सुविधा दिलाने कहा। महापौर रामशरण यादव ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द से सभी सुविधा दिलाएंगे। वार्ड पार्षद लक्षमी यादव ने महापौर रामशरण यादव को वार्ड में बने आंगनबाडी केंद्र का भी निरीक्षण कराया इस दौरान महापौर ने आंगनबाडी के आस-पास कचरा देख निगम के अधिकारियों को वहां से कचरा तुरंत उठाने के निर्देश दिए साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति स्वंम जागरुक होने की बात कही।
महापौर ने रेडियों पर सुनी सीएम की लोकवाणी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 14 वीं कड़ी का प्रसारण 1० जनवरी को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 1०.3० से 11 बजे तक चला महापौर रामशरण यादव ने अपनी सरकारी अवास पर रेडियो पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकवाणी सूनी 14 वीं कड़ी में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा निश्चित तौर पर पिछला साल बहुत बड़ी चुनौतियों और दुखों के साथ बीता है। वर्ष 2०2० में कोरोना/कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया में अनेक परिवारों को अपने प्रियजनों से बिछड़ना पड़ा। नौकरी, व्यापार, व्यवसाय तथा भिन्न-भिन्न आजीविका के साधनों पर कोरोना महामारी का बहुत घातक आघात रहा। मुख्यमंत्री ने कहा हाल के दो वर्षों की बात करू तो ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारी बस्तर की एक बेटी नम्रता जैन यूपीएससी में देश में बारहवें स्थान पर रही हैं। बिलासपुर के वर्णित नेगी तेरहवें स्थान पर रहे। भिलाई की सिमी करण सहित उमेश गुप्ता, आयुष खरे, योगेश पटेल, प्रसून बोपचे जैसे युवाओं ने एक सिलसिला बना दिया है। वर्ष 2०2० में दुर्ग के कल्पित अग्रवाल गेट की परीक्षा में टॉपर रहे तो रायपुर के तनय राज ने नीट में अपना करतब दिखाया। ऐसे बहुत से हमारे युवा साथी हैं, जो लगातार अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं और बड़ी-बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। हमारे युवाओं ने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि बस थोड़ी सुविधा, थोड़ी जतन चाहिए। वे उड़ान भरने को तैयार हैं।
सिरगिट्टी में स्व.समृद्धि श्रीवास स्मृति टेनिस बॉल प्रतियोगिता में पहुँचे महापौर
वार्ड क्रमांक 1० सिरगिट्टी में चल रहे स्व.समृद्धि श्रीवास स्मृति में चल रहें टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव पहुंचकर मैच का आरंभ करवाया रविवार को मैच जनप्रतिनिधि बनाम पुलिस प्रशासन के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें पुलिस प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधि टीम को हराकर जीत हासिल की इस मौके पर पार्षद पुष्पेंद्र साहू, रवि साहू, एमआईसी सदस्य अजय यादव एवं सिरगिट्टी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं सभी पूर्व पार्षद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी खिलाड़ी गढ़ उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market