बर्ड फ्लू की आशंका से देखते हुए कानन जूं में बरती जा रही है विशेष सावधानियां
बिलासपुर 10 जनवरी 2021। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत लगातार जारी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ शासन के वन विभाग द्वारा बर्ड फ्लू फैलने की आशंका को देखते हुए तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही है।
शहर के कानन पेंडारी मिनी जूं के पक्षियों में भी बर्ड फ्लू की आसंका को देखते हुए वन विभाग द्वारा विशेष सावधानियां रखी जा रही है।कानन पेंडारी मिनी जूं के प्रभारी व वन विभाग के फॉरेस्ट अधिकारी मोहन लाल धृतलहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि देश मे फैल रहे बर्ड फ़्लू को देखते हुए कानन जूं की पक्षियों की सुरक्षा हेतु तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही है व पक्षियों की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय की जा रही है।
धृतलहरे ने बताया कि कानन जूं की पक्षियों की सुरक्षा के लिए उन्हें खाने के साथ मल्टी विटामिन्स दी जा रही है, उनके रहने की जगह में प्रतिदिन हिपोक्लोराइड व पोटेशियम का छिड़काव किया जा रहा है, उनके बाउंड्रीयो के चारो ओर बलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही पशु विभाग के डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार पक्षियों की जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम को अभी तक यँहा कोई भी संदिग्ध पक्षी नही मिला है।
Live Cricket
Live Share Market