38 साल पुराने स्काउट्स/ गाइड्स के मित्र मिले,   गुरुजनों का किया सम्मान

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 बिलासपुर 10 जनवरी 2021।सन 1980 से 1985 तक बिलासपुर के स्कूलों में स्काउट्स /गाइड्स के रूप में सक्रीय तथा जिला सहित स्टेट रैली,जम्बूरी केंपों में शामिल लड़के,लड़कियों की एक दिन की मिलन एवम् उस समय के स्काउट मास्टर,गाइड कैप्टन रहे गुरुजनों का सम्मान समारोह शनिवार को कोनी स्थित होटल कंट्री क्लब में आयोजित किया गया था।

जंहा सभी लोगों ने अपनी अपनी खट्टी मीठी पुरानी यादे ताजा की तथा कविता,गीत के साथ आपसी परिचय को साझा किया।इस समारोह की शुरुआत ईश् वंदना की गई तत्पश्चात उपस्थित जनों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में गुरुजनों का शाल, श्रीफल,स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया वहीं इस आयोजन की याद में सभी मित्रों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।

 38 साल बाद मिले सभी मित्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने में कामयाब रहे वहीं गुरुजनों ने समारोह की तारीफ करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। पुराने स्काउट्स गाइड्स मिलन एवम् गुरुओं के सम्मान समारोह में मुख्य रूप से गुरुजन महावीर साहू,सी एल मिश्रा,शत्रुघ्न प्रसाद यादव,सी एल चन्द्राकार,सुशील मिश्रा, तुलसी घोष,गुलाब गुप्ता, रंजना शुक्ला,मनुराम रजक, राजेन्द्र दिवाकर,कुशल कौशिक, विजय यादव,अशोक तिवारी, प्रकाश दुबे,शिवकुमार वर्मा सहित पूर्व राज्य सचिव देवेन्द्र साखरे आदि शिक्षकों के साथ पुराने स्काउट्स गाइड्स में अटल श्रीवास्तव, डॉ सोमनाथ यादव, संजीव तिवारी,इमरान अली, मनोज कटेलिया,मनीष गुप्ता, अखिलेश कच्छवाहा,संजय साहू, श्रीकांत झा,रवीश शर्मा, प्रमोद नायक,प्रियंक परिहार, हरीश शर्मा,मुकेश साहू, प्रवीण पाण्डेय,शेफाली डे, अजीता मिश्रा, शालिनी साहू, निरोफर अंसारी, ऐश्वर्या बाजपेई, कल्पना सिंह,संध्या मिरी,ममता दुबे,श्रद्धा साहू आदि की उपस्थिति रही।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close