जिले के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने जिले के अधिकारियों की ली आज पहली बैठक
बिलासपुर 09 जनवरी 2021।रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी के द्वारा बिलासपुर रेंज में जॉइनिंग के पश्चात आज जिले के अधिकारियों की पहली बैठक ली।
इस बैठक में परिचयात्मक चर्चा के बाद पुलिस महा निरीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें थाना क्षेत्र में घटित होने वाले महिलाओं और बच्चों से संबंधित रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करने थाना स्टाफ के द्वारा थाना आए हुए फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत पर निराकरण की दिशा में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थाना भवन तथा थाना परिसर में साफ-सफाई रखने, थानों का रिकार्ड दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसके साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा अपने काम के साथ-साथ स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान देने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक के अंत में पुलिस महा निरीक्षक महोदय के द्वारा अपराधों के निराकरण शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।