युवाओ का प्रेरणा श्रोत डाँ0 जैनेन्द्र सूर्यवंशी – पुस्तक का हुआ विमोचन
जांजगीर 08 जनवरी 2021। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंह देव जी के द्वारा पामगढ विकास खण्ड के विकास खण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी व बहुमुखी प्रतिभा के धनी अंतरराष्ट्रीय लेखक डाँ0जैनेन्द्र सूर्यवंशी के द्वारा लिखित पुस्तक 10 वी, 12 वी के बाद क्या ? शिखर कैरियर मार्गदर्शक का विमोचन किया गया।
यह पुस्तक समाज के हर वर्ग के बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शक व बहु उपयोगी है। इस पुस्तक के माध्यम से यूवा वर्ग को प्रोत्साहित करने, अपने सपने साकार करने तथा कैरियर का चुनाव करने हेतु कक्षा -10वी , 12 वी के बाद किन विषय का चयन करने से किन किन क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है। बच्चों को कक्षा 9 वी से ही सोचना प्रारंभ कर देना चाहिए तथा एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने से सफलता मिलती है।
थामस एलवा ऐडिशन ने बल्ब के निमार्ण में 1000 हजार बार से भी अधिक बार असफल हुआ लेकिन हिम्मत नहीं हारा, और बल्ब का अविष्कार किया, यही नहीं बल्कि विश्व में सर्वाधिक अविष्कार करने वाले वैज्ञानिक गीनीज बुक आफ वर्ड में दर्ज है। ऐसी प्रेरणास्पद विविध आयाम को समाहित एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
ज्ञात हो इससे पहले डाँ0 जैनेन्द सूर्यवंशी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौ संवर्धन , डेयरी एंटरप्रेन्योर और वीरगाथा एक इतिहास पुस्तक भी प्रकाशित हो चुका है जो कि अमेज़न डॉट इन फ्लिपकार्ट शॉपक्लूज इत्यादि पर ऑनलाइन और e-book उपलब्ध है। गौ संवर्धन पुस्तक का भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी द्वारा पूर्व में सराहा गया है। गौ संवर्धन की बुक दिल्ली, मुम्बई, यूपी, बिहार, पटना, झारखंड, पंजाब,हरियाणा, गाजियाबाद, जामनगर, गुजरात ,एंड जम्मू काश्मीर के पशु पालको के द्वारा गौ संवर्धन पुस्तक के माध्यम से लगभग 10,000 किसान डेयरी व्यवसायी बनकर सफल हुए हैं व डाँ0जैनेन्द से निरंतर संपर्क कर सलाह लेते रहते हैं।
अब कैरियर मार्गदर्शन के तहत निःशुल्क पुस्तक वितरण और कैरियर काउंसलर बनकर गाइडेंस देकल युवाओ का प्रेरणा श्रोत बने हुए हैं। व हमेशा युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने हेतु प्रोत्साहित करते रहते हैं।
लाक डाउन में भी इन्हों ने सराहनी कार्य विभागीय और समाज हित में कार्य किये है।
इस अवसर पर बडी संख्या में जनप्रतिनिधी , जिला कलेक्टर श्री यशवंत कुमार , एस पी श्रीमती पारूल माथुर, संघ से पी एल महीपाल और डाँ0अमित मिरी आदि उपस्थित रहे हैं।
Live Cricket
Live Share Market