बिलासपुर 08 जनवरी 2021।संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने टीम बनाकर एक साथ अभियान चलाने का आदेश दिया था। जिसे अति पुलिस अधीक्षक द्वय उमेश कश्यप, संजय ध्रुव के मार्गदर्शन मेँ तथा राजपत्रित अधिकारिओ के निर्देश पर क्रियान्वयन किया गया।
सभी थाना प्रभारियों ने अपनी अपनी टीम के साथ निर्देशानुसार कार्यवाही किया, जिसमे कुछ कबाड़ियों के यहाँ कटिंग वाहनों के पार्ट्स मिले हैं, साथ ही चोरी के संदेह मेँ काफ़ी मात्रा मेँ लोहे के सामान पाया गया है। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
आज की कार्यवाही मेँ 3 प्रकरण 102 crpc के तहत तथा 2 प्रकरण 41.1.4/379 की कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही मेँ लगभग 20 क्विंटल सामान जप्त किया गया हैं. चोरी का सामान नही ख़रीदने की हिदायत दी गयी है।
बिलासपुर पुलिस के इस अभियान से निश्चित रूप से संपत्ति संबंधी अपराध, विशेषकर बाइक चोरी इत्यादि जैसे अपराधों के नियंत्रण मेँ काफ़ी मदद मिलेगी।