बिलासपुर 8 जनवरी 2021। समाज कल्याण विभाग द्वारा शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा में एडीप एवं वयोश्री योजना के तहत आज 171 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इनमें मोटराईज्ड ट्रायसिकल 37 नग, 1 नग ट्रायसिकल, 35 नग कैलिपर, 5 नग व्हील चेयर, 11 नग एल्बोक्रच, 4 नग श्रवण यंत्र, 10 नग बैसाखी, 36 नग स्टीक, 8 नग नकली दांत, 22 नग चश्मा एवं 5 नग व्हीलचेयर शामिल है। वितरण कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर से डॉ.नेताजी हरिचन्द्रन, संयुक्त संचालक श्री एच.खलखो, सहायक संचालक श्रीमती बबीता कमलेश, प्रुफ रीडर श्री प्रशांत मुकासे सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।