बिलासपुर 31 दिसंबर 2020।लालखदान गोलीकांड के मुख्य आरोपी व साथी दोनों आरोपियों ने तोरवा थाने पहुँचकर सरेंडर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लालखदान गोलीकाण्ड के मुख्य आरोपी संजय पांडेय ने अपने सहयोगी रमेश श्रीवास्तव के साथ कल शाम तोरवा थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा और मोटर साइकिल को जब्त कर लिया है।
ज्ञात हो कि 28 दिसंबर की शाम लालखदान में बिल्लू उर्फ सुनील श्रीवास को घर के बाहर आरोपियों ने गोलीमार कर हत्या कर फरार हो गए थे। पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार दोनों आरोपियों ने थाने में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण किया है।