रायपुर 28 जुलाई 2020। प्रदेश सरकार द्वारा बचे हुए निगम, मंडल, आयोग व प्राधिकरण की दूसरी सूची की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जिसकी सूची लगभग तैयार कर ली गई है । जिसका अधिकृत घोषणा एक दो दिनों में होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है।
सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में गोपाल थवाईत, रमेश वर्लियानी, मलकीत सिंह गौदु, चंद्रशेखर शुक्ला, मनीष श्रीवास्तव, लेखराम साहू, आर पी सिंह, जितेंद्र मुदलियार, लक्षण चन्द्राकार, राजेन्द्र साहू, विजय बघेल, हरीश परसाई, शिव सिंह ठाकुर, उत्तम वासुदेव, हेमंत बंजारे, इदरीश गांधी, विनोद तिवारी, नवाज खान, अमीन मेमन, अशोक राज आहूजा, चैन सिंह समले, दीपक दुबे, शैलेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र बोरर बिलासपुर प्राधिकरण, सन्नी अग्रवाल, द्वारिका साहू, अमरजीत चावला, अनिल टांह, सूर्य मणि मिश्रा, पप्पू बंजारे, इरफ़ान, शरीक राइस खान, नवाज खान, गणेश गौ सेवक, प्रेम चंद जायसी, हसन खान, मनहरण राठौर, मंजू सिंह, हर्षद मेहता, जतिन जैसवाल, योगिराज सिंह, पंकज सिंह, केशव हरमुख बंटी, महेंद्र चन्द्राकर और अमर गिड़लानी का नाम मुख्यरूप से शामिल किया गया है।