बिलासपुर 30 दिसंबर 2020। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बिलासपुर दौरे का कार्यक्रम तय हो गया है। वे 3 जनवरी को दोपहर 1.10 बजे वसंत विहार स्थित,एसईसीएल हेलीपैड में उतरेंगे, वँहा से सीधे नूतन चौक स्थित न्यू सेंट्रल लाइब्रेरी पहुचेंगे, जंहा उनके द्वारा नगर निगम द्वारा नव निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का लोकार्पण किया जावेगा, तत्पश्चात मुख्यमंत्री क़ी आमसभा होगी जंहा वे आम जनता को संबोधित करेंगे, 2.40 से 3.25 का समय छत्तीसगढ़ भवन में विश्राम व लंच के लिए आरक्षित रखा गया है, 3.35 से 3.50 को उनके द्वारा तारबाहर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा, 4 से 4.10 को राजेन्द्र नगर स्थित, प्रसिद्ध साहित्यकार स्वर्गीय श्याम लाल चतुर्वेदी जी की मूर्ति का अनावरण किया जावेगा, तथा 4.15 से 4.20 में न्यू सर्किट हाउस भवन का लोकार्पण करेंगे, तत्पश्चात शाम 4.20 के बाद विभिन्न संगठनों के प्रमुखों, समाज प्रमुखों व अधिकारियों से मेल मुलाकात करेंगे पश्चात रात्रि सर्किट हाऊस में विश्राम करेंगे।