बिलासपुर 04 जुलाई 2021। आप अगर वर या वधु की तलाश कर चुके है मगर आर्थिक दिक्कतों की वजह से आप अपने बेटे या बेटीयो की विवाह सम्पन्न नही करा पा रहे है , तो चिंता मुक्त हो जाइए क्योंकि आपकी यह जवाबदारी ‘उम्मीद एक किरण’ फाउंडेशन पूरा करा करने जा रही है।
जी हां चौकिये मत ‘उम्मीद एक किरण’ फाउंडेशन एक एनजीओ है जिनके द्वारा विवाह योग्य गरीब परिवारो के 10 लोगो का विवाह निःशुल्क सम्पन्न करवाया जा रहा है। जिसके लिए आपको 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस रजिस्ट्रेशन के साथ कुछ नियम व शर्ते भी है जिनका आपको पालन करना होगा।
जैसे कि सभी विवाह में शामिल होने वाले सभी बालिक लोगो को कोरोनो का वेक्सीन लगा हुआ होना अनिवार्य होगा, विवाह में वर अर्थात दूल्हे के साथ माता-पिता, भाई- बहन (4) लोग ही भाग ले सकते है व कन्या अर्थात वधु के पक्ष के साथ माता- पिता, भाई-बहन ,मामा -मामी (6) लोग ही भाग ले सकेंगे । सभी का आधार कार्ड राशन कार्ड व फ़ोटो साथ ही 2000/- रुपये सुरक्षा निधि के रूप में जमा करवाना अनिवार्य होगा। उंक्त सुरक्षानिधि की राशि विवाह के पश्चात दोनों पक्ष को वापस कर दिया जाएगा।
इस रजिस्ट्रेशन में दिव्यांगों व अनाथों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी। विवाह कार्यक्रम दीवावली के बाद के शुभमुहूर्त देखकर सम्पन्न कराया जावेगा।
विवाह की पंजीकरण करवाने हेतु उम्मीद एक किरण फाउंडेशन की चेयरपर्सन पिंकी मनीष अग्रवाल से 9424143739, 9425213374 संपर्क किया जा सकता है।