बिलासपुर 30 अप्रैल 2021। केयर एंड क्योर हॉस्पिटल ,प्रताप चौक,बिलासपुर में भर्ती कोविड मरीजो के परिजनों की शिकायत व 06 मरीजो की एक ही दिन में हुए मौत के मामलों को गम्भीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने हॉस्पिटल प्रबंधन से इन घटनाओं पर 3 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।
सीएमएचओ ने अपने नोटिस में कहा है कि उत्कर्षा झारिया व श्रीमती सुशील साहू से शिकायत प्राप्त हुई है कि उनके मरीजो के इलाज में लापरवाही बरती गई है तथा 28 अप्रेल 2021 को आपके संस्थान में 06 मरीजो की एक साथ मृत्यु हुई है जिसके कारण आमजनों में आक्रोश है।
अतः 28 अप्रेल को हुई मृत्यु का विस्तृत कारण सहित मिली शिकायतों के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर को प्रस्तुत करें।