लूटपाट के एक आरोपी से दो बाइक व मोबाइल जप्त, अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

खरसिया 30 दिसंबर 2020।थाना भूपेदवपुर क्षेत्रान्तर्गत 04 नवम्बर 2020 की रात्रि ग्राम कांशीचुआ चारभाठा के पास डिक्स इंजीनियर से बाइक, मोबाइल व 600 सौ रूपये लूटपाट करने वाले आरोपियों तक एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल के सुपरविजन में भूपदेवपुर पुलिस पहुंच चुकी है । लूटपाट कारित करने वाले एक आरोपी को भूपदेवपुर पुलिस गिरफ्तार कर उससे लूट की बाइक, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक की जप्त की की गई है । घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भूपदेवपुर पुलिस द्वारा सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है ।

जानकारी के अनुसार NR इस्पात सराईपाली (रायगढ़) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत कमल प्रसाद पटेल पिता अश्वनी कुमार पटेल (26 वर्ष) निवासी बेन्दोझरिया चपले थाना खरसिया दिनांक 04.11.2020 की रात्रि थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.11.2020 की रात्रि करीबन 08 बजे अपने घर बेंदुझरिया से अपने मोटर सायकल हीरो फैशन प्रो क्रमांक CG-13 Y/5944 में अकेला बैठकर NR इस्पात सराईपाली जाने के लिए निकला था कि करीबन 08.30 बजे चारभाठा कांशीचुआ के बीच छोटी पुलिया के पास एक मोटर सायकल में सवार 04 व्यक्ति पीछे से आये और इसे पीछे से धक्का मारकर गिरा दिये और इसके मोटर सायकल क्रमांक CG-13 Y/5944 एवं वीवो कम्पनी का एक मोबाइल तथा पर्स जिसमें नगदी रकम 600 रू को लूट कर फरार हो गये थे । घटना के संबंध में थाना भूपदेवपुर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 164/2020 धारा 392 IPC पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी ।

एसडीओपी खरसिया श्री पिताम्बर पटेल द्वारा लगातार प्रकरण की मॉनिटरिंग कर थाना प्रभारी भूपदेवपुर को दिशा निर्देशन दिया जा रहा था कि इस बीच थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक उत्तम साहू को उनके लगाये मुखबिर द्वारा लूटपाट में पुलिस चौकी जूटमिल के लड़कों के शामिल होने की जानकारी दी गई जिस पर टी.आई. भूपदेवपुर के हमराह सहायक उप निरीक्षक देवप्रसाद चौहान, आरक्षक मुरली मनोहर पटेल, दशरथ सिदार, महेन्द्र पाण्डे के द्वारा संदेहियों के ठिकानों पर दबिश दिया गया । एक संदेही *प्रदीप कुमार यादव* को पुलिस की पकड़ में आया जिसे थाने लाकर कड़ी पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को *पण्डा साहू निवासी टूरकूमुडा चौकी जूटमिल एवं दो अन्य साथी* जिसे पण्डा पहचानता है के साथ लूट की घटना को अंजाम दिये । लूट में मिले 600 रूपये को आपस में बांट लिये थे जो खर्च हो गया है । आरोपी प्रदीप कुमया यादव के मेमोरेडंम पर *लूट में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं लूटी गई मोटर सायकल तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल* जप्त किया गया । आरोपी *प्रदीप कुमार यादव पिता संतोष कुमार यादव उम्र 25 वर्ष निवासी टुडकुमुडा सहदेवपाली* को दिनांक 29.12.20 के 21.10 बजे गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । प्रकरण के फरार अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिये मुखबिर लगाये गये हैं ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close