मस्तूरी 24 दिसम्बर 2020 मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत नेवारी हाईवे रोड के पास स्थित सिंचाई विभाग द्वारा मिनी डैम का निर्माण करवाया गया है जिसे सिंचाई विभाग के द्वारा ठेकेदार को मिट्टी को खोदकर डैम के मेडपार में डालना है ताकि डैम की चारों दिशाओं के मेडपार को मजबूती मिल सके ताकि बरसात के दिनों में मिनी डैम से पानी लीकेज या रिझाव ना मार सके। लेकिन ठेकेदार डैम के खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को मेडपार में ना डाल के बाहरी लोगों को 200 से ₹300 पर ड्रिप के हिसाब से धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
वही इस विषय पर अधिकारियों से संपर्क किया गया और जानकारी लिया गया तो उन्होंने अपने आप से पल्ला झाड़ते हुए यह कह रहे हैं कि ठेकेदार की मर्जी है वह मिट्टी कहां डालें और मिट्टी को क्या करें। हमें सिर्फ डैम की खुदाई होने से मतलब है कह कर अपने जवाबदारी कार्यों से पल्ला झाड़ रहे हैं।