गुम बालिका की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 24 दिसंबर 2020। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना सीपत बिलासपुर के अपराध क्रमांक 291/2018 धारा 363 भादंवि.प्रकरण की प्रार्थिया ने रिपोर्ट किया कि 13 सितंबर 2018 को दोपहर कु.सोना हजारिया पिता नाथूराम हजारिया उम्र 16 वर्ष सा. विसण्डा, थाना विसण्डा अटर्रा, जिला बांदा (उ.प्र.) हा.मु.माताचैरा गली, कौशिक चाल, नवाडीह चैक, सीपत की बिना बताये घर से कहीं चली गई है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गुम बालिका का हुलिया:- कद 4 फिट, चेहरा गोल, बाल काले, मध्यम शरीर, हिन्दी बोलती है।

इसी तरह थाना सीपत जिला बिलासपुर के अपराध क्रमांक 433/2019 धारा 363 भादंवि.प्रकरण की प्रार्थिया ने रिपोर्ट किया कि 19 नवंबर 2019 को शाम करीब 4.30 बजे कु.निक्की वर्मा पिता विजय वर्मा उम्र 17 साल साकिन बाजारपारा, सीपत की बिना बताये घर से कहीं चली गई है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। गुम बालिका का हुलिया- कद 5 फिट, चेहरा गोल, रंग गोरी, बाल काले, मध्यम शरीर, छत्तीसगढ़ी बोलती है। दोनों गुम बालिकाओं की हरसंभव प्रयास कर लगातार पतासाजी किया गया है, किंतु नहीं मिली है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गई है कि गुम दोनों बालिकाओं के बारे में कोई सूचना देगा तो उन्हें 5000-5000 रूपये (शब्दों में पांच-पांच हजार रूपये) का पुरस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-223330 व मोबाईल नंबर 94791-93001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-222191 व मोबाईल नंबर 94791-93002, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोबाईल नंबर 9425251664, पुलिस नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के दूरभाष क्रमांक 07752-228504 एवं मोबाईल नंबर 9479193099 तथा थाना प्रभारी सीपत बिलासपुर के मोबाईल नंबर 9479193031 पर संपर्क किया जा सकता है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close