चकरभाठा 17 दिसंबर 2020। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है जंहा पुत्र ने अपने पिता से गांजा पीने के लिए पैसों की मांग की और पिता के नही देने पर पुत्र ने अपने पिता के गले मे ब्लेड चला कर हत्या कर दी।
चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम- परसदा के आवास पारा में रहने वाले रमेश कुमार बघेल उम्र 30 वर्ष ने 15 दिसंबर को दोपहर 12 -1 बजे के करीब अपने पिता धनुष राम बघेल से गांजा पीने के लिए पैसे मांगे और जब पिता ने उसे पैसे देने से मना किया तो रमेश में अपने पिता के गले मे ब्लेड से 3-4 बार वार कर दिया। जिसे ईलाज के लिए तात्काळ सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया था जिसकी कल दिनाँक 16 दिसंबर 2020 को रात 12 बजे के करीब मृत्यु हो गई है।
उक्त मामले की रिपोर्ट मृतक धनुष राम बघेल के बडे पुत्र राजेन्द्र कुमार बघेल उम्र 41 वर्ष ने चकरभाठा थाने आ कर दिनाँक 16 दिसंबर को दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये चकरभाठा थाना प्रभारी सुखनन्दन पटेल ने उक्त घटना की सूचना तात्काळ अपने उच्च अधिकारियों को दी व उनके मार्गदर्शन पर टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई। एवं रिपोर्ट के 12 घंटो के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल,
स उ नि एच आर वर्मा, प्र आर नाजिर हुसैन, प्र आर सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, हरवेंद्र खूंटे आदि पुलिस कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।