
ब्रेकिंग न्यूज़:महिला जागृति समूह बिलासपुर हर कदम सेवा की ओर अग्रसर आने वाले साल के सेवा कार्य पर चर्चा के लिए मीटिंग
बिलासपुर// महिला जागृति समूह बिलासपुर छ. ग से जुड़ी सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की संडे को 4बजे से महाराणा प्रताप चौक पर स्तिथ रिदम पार्टी हाल में मीटिंग रखी गयी ।स्नेक्स,गेम एवं गिफ्ट पार्टी की आयोजक समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना एवं समूह की सह कोषाध्यक्ष प्रीति सक्सेना रही इस समूह से जुड़ी सभी सदस्यों का सबसे अहम लक्ष्य महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों,बच्चों एवं बालिकाओं की जरूरतों को पूरा करना,दीनदुखियों की मदद करना,महिलाओं एवं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में हेल्प करना समूह की सदस्यों ने कई महिलाओं को रोजगार दिया है जिससे उनकी आजीविका चल रही हैं, कई जागरूकता अभियान चल रहे हैं, निःशुल्क सेनेटरी पेड सेवा,नेकी की दीवार,किताब,कॉपी,स्टेशनरी, सिलाई सेंटर,कम्बल वितरण,राशन सेवा,समय अनुरूप सेवा चलती रहती हैं मीटिंग का उद्देश्य ही आगे आने वाले साल में किस उद्देश्य को लेकर समाज सेवा की जाए इस पर चर्चा की गयी, जरूरतमंद को ज्यादा सुबिधा देने की अपेक्षा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर कार्य किये जायेंगे,समूह की अध्यक्ष एवं संस्थापिका ने ये महसूस किया है कि जो चीजे निःशुल्क मिल जाती है उनका मोल नही समझते हैं काम करना नही चाहते अतः यदि सक्षम हैं तो पहले उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करे,आत्मनिर्भर बनाने ,भीख न दे जो एकदम असहाय है उनकी हर संभव मदद करँगे भीख में पैसा न देंगे, बालिका शिक्षा ,रोजगार एवं छत्तीसगढ़ी सभ्यता एवं संस्कृति के प्रचार प्रसार को लेकर भी आगे की रणनीति तय की गयी कई सेवा कार्य की रूपरेखा तैयार की गयी इस समूह की खास बात है कि कही से कोई पैसा नही मिलता है सभी सदस्यों के सहयोग से बड़े बड़े सेवा कार्य करती है सभी सदस्य अपनी निःस्वार्थ सेवा से एक अलग पहचान बनाई है महिला जागृति समूह बिलासपुर ने मीटिंग में कई निर्णय सभी की सहमति से लिये गए आने वाले साल में नई जोश और उमंग से अनवरत सेवा करके आगे बढ़ते जाना है समूह की सभी बहनो को सेवा करके एक आत्मिक सुकून मिलता है मीटिंग में उपस्थित समूह की अध्यक्ष ज्योति सक्सेना,सचिव सरिता अग्रवाल,कोषाध्यक्ष डॉ. अलका यादव,सहकोषाध्यक्ष प्रीति सक्सेना एवं समूह की सभी अधिकांश सदस्य मौजूद रही इनमें गरिमा वार्ष्णेय,शोभा गुप्ता,बिंदू सिंह ,जयश्री साहू,रश्मि वर्मा,सोनाली वर्मा,रुपाली श्रीवास्तव, सावित्री अग्रवाल,परवीन आलम,संगीता साहू,अनिता दुआ,ग्लोरिया के पिल्ले,अनिता दुआ,अनुभूति मरहास, नलिनी खरे ,भूमिका डोडेजा,सुधीक्षा सखूजा,सुनीता चावला, रूबी छावड़ा,डॉ. आरती पांडेय ,प्रीति केसरबानी, रीता मौर्य ,अक्षत श्रीवास्तव इन सभी का हमेशा सहयोग रहता है समूह के सेवा कार्य मे पूर्ण सहभागिता निभाती हैं सभी के सामूहिक प्रयास से हम सभी निरन्त सेवा के कार्य करते हैं एवं साल 2023 में कुछ और अच्छे सेवा कार्य से अधिक से जरूरतमंद को लाभ पहुचेंगे मीटिंग में आभार प्रदर्शन सचिव सरिता अग्रवाल ने किया एवं सभी सखियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।