बिलासपुर 16 दिसंबर 2020। शहर के अगरबत्ती व्यवसायी को कच्चे माल दिलाने के नाम पर 1 लाख 86 हजार की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से आज गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया है।
शहर के अगरबत्ती व्यवसायी- परेश सचदेव पिता- हसमुख सचदेवा, उम्र- 45 वर्ष निवासी- टिकरापारा, बिलासपुर जिनका दयालबंद में रमेश केमिकल इंडस्ट्री के नाम से अगरबत्ती बनाने की दुकान है । जिन्हें अगरबत्ती बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में कपूर की आवश्यकता पड़ती है। जिन्हें मोबाइल न 7479090097 से किसी ने डिवाइन टेम्पर प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताकर बात किया और कच्चे माल के रुप मे कपूर देने की बात ही । और लेनदेन की कीमत तय कर उसने अपने एसबीआई एकाउंट न 39077216650 पर दिनाँक 20/06/2020 को 1 लाख 86 हजार रुपये प्रार्थी से जमा कराए जिसे प्रार्थी ने अपने एचडीएफसी बैंक के एकाउंट न 0771970000082 से एनी निफ़्टी के द्वारा ट्रांसफर किया था। किंतु आरोपियों ने पैसे ट्रांसफर करने के बाद से प्रार्थी का कॉल उठाना बंद कर दिया व कच्चे माल के रूप में कपूर भी प्रार्थी व्यापारी को नही भेजे । जिस पर प्रार्थी व्यापारी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
प्रार्थी व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया व थाना प्रभारी कलीम खान ने तात्काळ टीम गठित कर साइबर सेल की मद्दत ली और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम को दिल्ली भेजा।
*जंहा से आरोपी* –
1/गुलशन सिंह, पिता- बलजीत उम्र 24 वर्ष, निवासी- संत नगर,गली न 85,थाना फराड़ी,
दिल्ली
2/मो जस्सिय, पिता -मो नसीम ,उम्र 19 वर्ष, निवासी- संत नगर,गली न 85,थाना फराड़ी,
को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है। आरोपियों से पास से पुलिस ने 1 लाख 50 हजार नकद ,4 नग मोबाइल फोन, चेकबुक एवं एटीएम कार्ड जप्त किया है।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी कलीम खान, उप नि प्रभाकर तिवारी, सोमेंद्र खरे, सहा उप नि अवधेश सिंह, प्र आर गजेंद्र शर्मा, आरक्षक संतोष यादव, दीपक उपाध्याय, धर्मेंद्र, तदवीर,बलबीर आदि पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।