संचालक चिकित्सा शिक्षा के नए आदेश का स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया स्वागत। अब कोविड 19 के सभी स्टॉफ की होगी आरटीपीसीआर जांच

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर  – स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड ओपीडी सहित वार्डों एवं आईसोलेशन वार्ड में सेवा दे रहे नर्सिंग स्टाफ चिकित्सक,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 7 दिन एवं 14 दिन का कोरेण्टाइन करने उनका सेम्पल लेने का आदेश के उलट संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा 13/6/20 को पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सालयों में कोविड 19 के तहत सेवा दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 3 दिन का अवकाश उपभोग के बाद पुनः कार्य में उपस्थिति का निर्देश दिया गया था । सेवा दिए स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना सेम्पलिंग कराने का कोई निर्देश नही था ।जिसके कारण दिनाँक 11 /6/20 को सिम्स में उक्त आदेश का तानाशाही के साथ सिम्स प्रशासन द्वारा पालन करने सिम्स प्रशासन में बैठे अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था । जिसका संघ ने विरोध करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोविड 19 में मानव संसाधन के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार सेवा दे चुके नर्स एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सेम्पल लेने के बाद सिम्स में ही 14 दिन के लिए कोरेण्टाईन करने की मांग की गई थी । इस संबन्ध में चिकित्सा संचालक के सिम्स आगमन पर उनके सामने नर्सों ने अपनी बात रखी थी ।

 

 

 

 

 

संघ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिल कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सेम्पलिंग करवाने का अनुरोध पत्र दिया गया था । जिस पर जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ,बिलासपुर द्वारा सभी का सेम्पल लिए जाने की सहमति प्रदान की गई थी । जिसके तहत इन दो दिनों में 12 नर्सों का सेम्पल लिया गया है आगे भी प्रतिदिन 6 स्वास्थ्य कर्मियों की सेम्पल लेकर रायपुर भेजा जाएगा ।
संघ के विरोध को जायज मानते हुए संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा अपने पूर्व आदेश को संसोधन करते हुए सभी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षकों एवं प्रभारी अधिकारी डेडिकेटेड कोविड अस्पताल माना ,रायपुर को पत्र प्रेषित करते हुए 7 दिन एवं 14 दिन का कोरेण्टाईन एवं कर्मचारियों द्वारा दी गई सेवा के आधार पर उनकी सेम्पलिंग कराने का निर्देश जारी किया गया है ।

छत्तीसगढ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री ओ पी शर्मा ,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ,महामंत्री आलोक मिश्रा एवं सभी पदाधिकारियों ने संचालक चिकित्सा शिक्षा के इस आदेश का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close