अंचल के वरिष्ठ पत्रकार से गाली गलौज,जान से मारने कि धमकी दी,घटना कि सभी ने निंदा करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई कि मांग कि।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार 13 दिसम्बर 2020 – बिलाईगढ़ ब्लॉक के और सरसीवा अंचल के वरिष्ठ पत्रकार को एक युवक द्वारा धमकाने और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।इस घटना क्रम के बाद उस आरोपी पर सर्वदलीय नेताओं,विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने तीव्र निंदा करते हुए कड़ी कार्यवाही कि मांग कि है।उल्लेखनीय है कि विगत दिवस क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार नीलकांत खटकर ने अंचल में चल रहे बेखौफ जुआ को लेकर एक खबर प्रकाशन किया था,खबर लगने के बाद बड़े खाईवाल और सटोरिया बौखला गए।इसी तारतम्य में उक्त पत्रकार को सरसीवा निवासी छोटे कोसरिया नाम के युवक ने विगत दिनांक 8 दिसंबर को मोबाईल नम्बर 9399684996 से गाली गलौज और जान से मारने कि धमकियां दी।

                         इस घटना के बाद अंचल के सर्वदलीय नेताओं,पत्रकारों,अधिवक्ताओं एवं आम जनता में रोष व्याप्त हैं सभी ने तीव्र निंदा करते हुए आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने कि मांग कि है। पीड़ित पत्रकार ने थाना सरसीवा में रिपोर्ट दर्ज करने लिखित में आवेदन दिया है एवं अंचल के पत्रकारों ने थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख को तत्काल कार्रवाई करने ज्ञापन भी सौंपा है।कांग्रेस के लक्ष्मीकांत पांडे,उग्रेस दुबे,कपूर चंद अग्रवाल,सोहन जसवानी,किशोर निराला,रामसाय बघेल, लहाराम रत्नाकर।भाजपा के पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े,सुभाष जालान, शिवरात्रि केसरवानी, वरिष्ठ नेता अलगराम साहू,मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम जिला मंत्री, चंचला महिलाने, महेत्तर लाल साहू, दुर्गेश केशरवानी , दिनेश केसरवानी, रेशम कुर्रे महामंत्री,ईश्वरधर दीवान कार्तिकेश्वर यादव, संतोष बघेल, अजय भास्कर, लालू शर्मा ,शिप्पू दुबे, सुमेश बंजारे, नारायण साहू, देवेश साहू नगर अध्यक्ष, दुर्गेश यादव (नगर उपाध्यक्ष) उमाशंकर साहू, विक्की चौहान, किशन केसरवानी, प्रदीप साहू, नीलेश दुबे, सोनू केसरवानी, अंकित अग्रवाल, राजेश भास्कर, मनोज कुर्रे, अजय बंजारे, देवेंद्र कुमार, गौरव दुबे, राज कुर्रे, अभिषेक शर्मा, ऋतवज ठाकुर, चेतन साहू, लोमस साहू, राजू साहू।बसपा के श्याम टंडन,दया राम खुराना,रामेश्वर खटकर,मदन पटेल, भूपराम लहरे,जीव राज रात्रे,बाबूलाल भारद्वाज।पत्रकारों में ईशमाइल खान,देवेंद्र केशरवानी,राकेश सोनी,मनीष अग्रवाल,राहुल पांडे,कान्हा अग्रवाल। अधिवक्ताओं में जे लहरे, गेंदराम निराला, परस कौशिक,उपाध्यक्ष जे बंजारे,डी.पी. कुर्रे,डी.एन लहरे,डगेश्वर खटकर,विजय शंकर साहू, एस एल भारद्वाज, जीवन लाल कुर्रे,आर के पाण्डे,एम एल चंन्द्रा,यशपाल सिंह,रामसाय सिंह बघेल,विजय देवांगन,नरसिंह साहू,विक्रम आदित्य,जयकुमार टण्डन,हिमकर दुबे,श्रीमती पुष्पा गुप्ता, कु.अरुणा यादव, श्रीमती सुनीता प्रधान,श्रीमती कविता दुबे, फिरितलाल खटकर,सम्मेलाल रत्नाकर,बनवारी यादव,कृष्णकुमार नामदेव इत्यादि ने निंदा करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्यवाही कि मांग कि है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close