बलरामपुर 13 दिसंबर 2020।मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के मुख्यालय में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने आज बलरामपुर जिले के सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, सिंचाई, शासकीय भवनों के निर्माण, पेयजल और विद्युत सुविधा विस्तार के विभिन्न कार्यों
में 87 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 160 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास व भूमि पूजन कर विभिन्न विकास कार्यो की सौगात जिले की जनता को दिया।