ड्राइवर की लापरवाही ने ले ली दो राहगीरों की जान घटनास्थल पर तत्काल पहुंची मस्तूरी पुलिस

 
लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी की रिपोर्ट मस्तूरी से

मस्तूरी 9 दिसम्बर 2020 -आज सुबह-सुबह जयरामनगर सीपत पहुंच मार्ग पर भीषण दुर्घटना घटी जिसमें बाइक में सवार 2 लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी इलाज जारी है घटना ग्राम एरमसाही में घटी मालूम हो कि जयरामनगर से लेकर आगे मुड़पार कौड़िया मोड तक रोड बनाने का कार्य चल रहा है जिस पर रोड बनाने के लिए भारी वाहनों का उपयोग किया जा रहा है इन्हीं में से एक गाड़ी पर सिटी हंड्रेड गाड़ी संख्या cg 10 v 2622 में सवार लोग सामने तरफ से आ रहे थे वहीं पर रोड बनाने का कार्य भी प्रगति पर था।

इसी बीच गाड़ी के ड्राईवर की लापरवाही के कारण भारी गाड़ी ने बाइक सवारो को अपनी चपेट मे ले लिया और देखते ही देखते दो लोगो की जान चली गई जिसके कारण मौका ए वारदात पर ही दो लोगो को अपनी जान गवानी पडी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों ही मृतक सिपत क्षेत्र के नरगोड़ा के निवासी है वहीं इस पूरे मामले में मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह अपनी टीम लेकर तत्काल मौका ए वारदात पर पहुंची मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है

1-मृतिका का नाम-सविता बाई श्रीवास पति रामायण प्रसाद श्रीवास 40 साल सा. नरगोड़ा थाना सीपत।

2-मृतिका का नाम-लक्क्षिका श्रीवास पिता रामायण श्रीवास 10 साल सा. नरगोड़ा सीपत।

घायल लड़के का नाम -प्रांशु श्रीवास पिता रामायण श्रीवास 15 साल सा. नलगोंडा थाना सीपत

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close