बिलासपुर 04 दिसम्बर2020। 14 मार्च से बंद पड़ी मल्टीफ्लक्स शासन के कुछ निर्देशों के साथ आज खोल दी गई। लेकिन शो के पहले दिन का पहला शो पूरी तरह खाली रहा। लोग में कोरोना के चलते मल्टीफ्लक्स में फ़िल्म देखने का उत्साह नजर नही आया।
आज मल्टीफ्लक्स खुलने के बाद मैग्नेटो मॉल के पीवीआर में “सूरज पर मंगलभारी” व हॉलीबुड फ़िल्म “टेनेट” ये दो फ़िल्म दर्शकों के देखने के लिए लगी हुई थी। लेकिन 10:30 की शो में फ़िल्म देखने एक भी दर्शक पीवीआर नही पहुचे।
हालांकि पीवीआर की तरफ से सुरक्षा के लिए सारी सावधानियों का ख्याल रखा गया है। जिसमे टिकटें मोबाइल में sms के माध्यम से दी जा रही है, जगह जगह सेनेटाइजर रखा गया है, बिना मास्क प्रवेश नही दिया जा रहा है, थियेटर अंदर हर दो सीटों के बीच एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई है, फ़ूड कार्नर में आर्डर लेने देने व लेने के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये है,कोल्ड्रिंगस बॉटल्स व अन्य पैकिंग फूड्स को सेनेटाइजर मशीन से सेनेटाइज कर के दिया जा रहा है। पोपकौर्न को पैकिंग के साथ सर्व कियां जा रहा है। थियेटर के एंट्री व एग्जिट दोनों दरवाजो के हैंडल में एंटी जेम्स रैपर लगाया गया है। इस तरह मल्टीफ्लक्स में फ़िल्म देखने वालो के लिए सारी सुरक्षा के उपाय किया गया है। लेकिन इन सबके बावजूद भी आज फ़िल्म देखने दर्शक पीवीआर नही पहुचे जिससे पूरा थियेटर की सीट खाली रही।