बिलासपुर 23 फरवरी 2021। मंगला चौक के बस स्टैंड में खड़ी बसों पर आज दोपहर एक व्यक्ति ने तोड़फोड़ की गई । जिससे बस ऑपरेटरों व बस मालिको पर जमकर रोष व्याप्त है। हालांकि अभी किसी के ऊपर एफआईआर नही हुई है।
मंगला चौक में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुगम बनाये रखे हेतु बस ऑपरेटरों द्वारा अपनी बसों को रोड के साइड में खड़ी रखी जाती है। रोज की तरह आज भी बस उसी तरह रोड की साइड में बस लगाया गया था। तथा आज दोपहर अचानक एक व्यक्ति आकर खड़ी सभी बसों में तोड़फोड़ चालू कर दिया। जिससे बसों के शीशे टूट गये तथा वंहा खड़े लोगो को कुछ समझ नही आया की आखिर अचानक ये हुआ क्या, तब किसी ने पुलिस कंट्रोलरूम को घटना की खबर दी। पुलिस जब मौके पर पहुची तो जानकारी मिली कि जमीन मालिक अपने निजी जमीन में खड़ी बस से नाराज होकर भड़क कर वंहा खड़ी सभी बसों में तोड़फोड़ किया है।
इस तोड़फोड़ की घटना से सभी बस मालिक में जमकर रोष व्याप्त है तथा उंक्त घटना के विरूद्ध में सिविल लाइन थाना जाकर एफआईआर करने की फिरहाल तैयारी चल रही है। हालांकि मौके में पहुची पुलिस ने दोनों पक्षो को समझाइश देकर फिरहाल मामला को शांत करा दिया है।
इस घटना के संबंध में जब हमने उंक्त जमीन मालिक से बात की तो उनका कहना था कि हमारे जमीन की आज सीमांकन होना है जिसके लिए इस जमीन पर खड़ी सभी बसो को हटाया गया है, हमने तोडफ़ोड़ जैसी कोई घटना नही किया है। हालांकि उंक्त मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नही हुआ है। अब आगे देखना होगा की इस घटना पर बस मालिक आगे क्या कदम उठाते है।