बोरसी सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एनिमिक महिलाओ को वितरित किया सूखा राशन….

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आज प्रत्येक केंद्र के कार्यकर्ता घर-घर जाकर वितरित किया सामग्री

(ग्लोबल छत्तीसगढ़ MASB)

कसडोल (बलौदा बाजार )
3 अप्रैल 2020 महिला बाल विकास विभाग सोनाखान परियोजना के बोरसी सेक्टर के सुपरवाइजर श्री सुरेश कुमार बंजारे ने बताया की शासन के निर्देशानुसार आज बोरसी सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत एनिमिक महिला हितग्राहियों को 21 दिनों का सुखा राशन चावल, दाल , गुड़ और चना को पैकेट बनाकर घर- घर जाकर वितरित किया गया। ग्राम टेमरी की कार्यकर्ता श्रीमती दसरिका मानिकपुरी ने बताया कि सुपरवाइजर बंजारे सर के उपस्थिति में सभी पंजीकृत एनिमिक महिला हितग्राही को 21 दिन का सूखा राशन सामग्री वितरण किया गया।
उसी क्रम में ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 02 के कार्यकर्ता श्रीमती देवकी सोनी ने बताया कि मेरे केंद्र में 2 एनिमिक महिला हितग्राही श्रीमती अनिता यादव पति श्री ईश्वर यादव उम्र 30 वर्ष एवं श्रीमती रामबाई पटेल पति श्री विनोद पटेल उम्र 28 वर्ष को सूखा राशन 21 दिन के लिए चावल , दाल ,चना और गुड़ का पैकेट बनाकर दिया गया है। उपरोक्त सामग्री वितरण करते समय ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मानसिंग निर्मलकर एवं पंच श्रीमती सरोजनी बाई पैकरा उपस्थित थे।

 


इसी क्रम में अन्य आंगनबाड़ी केंद्र नंदनिया के कार्यकर्ता श्रीमती केशर गोस्वामी , पैरागुड़ा के सरस्वती निषाद, मुढ़ीपार के श्रीमती माला नेताम,भड़ोरा के श्रीमती धनेश्वरी ठाकुर ,बकला के श्रीमती द्रौपती यादव, ठाकुरदिया के श्रीमती लक्ष्मी पैकरा, झालपानी के सुकृता पैकरा,भरका के श्रीमती चंद्रवती पैकरा , अर्जुनी के सुलोचनी साहू , पीपरछेड़ी 1 के श्रीमती रजनी निषाद , डाढाखार के पुष्पा देवदास और बोरसी सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत एनिमिक महिलाओ को आज सुखा राशन वितरित किया गया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close