बिलासपुर 03 दिसंबर 2020। साउथ ईस्टन कोल्ड फील्ड लिमिटेड ( एसईसीएल),बिलासपुर ने इस कोरोना महामारी में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुए बिलासपुर संभाग की सबसे बड़े हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( सिम्स) में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 750 नग पीपीटी किट, 750 नग फेस शील्ड, 750 नग फेस मास्क, 750 नग गॉगल्स सहयोग के रूप में अपने सीएसआर फण्ड से डोनेट किया है। ताकि चिकित्सा के दौरान हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स, सिस्टर्स, वॉर्ड बॉय,आया बाई,सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमित होने से सुरक्षित रखा जा सके।
उक्त समान मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन व सिम्स कोरोना नोडल अधिकारी डॉ आरती पाण्डेय को सौपी गई। इस दौरान एसईसीएल के क्षेत्रीय निर्देशक आर डी नारायण व आलोक श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष (कार्मिक/प्रशासन) उपस्थित थे ।