बिलासपुर 03 दिसम्बर 2020 – विगत दिवस अंत्या व्यवसाय आयोग के अध्यक्ष धनेश पाटिला एवं अनुसूचित जाति प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पाटीदार का बिलासपुर आना हुआ जिनका इस अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला शहर अध्यक्ष मीना आदिल एवं प्रकोष्ठ के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित होकर उक्त आगंतुकों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष पाटीला ने विभाग के अधिकारियों को जरूरत मंदो को तत्काल ऋण प्रदान करने का निर्देश दिया साथ ही साथ अंत्य व्यवसाय द्वारा दिए गए लोन एवं योजनाओं का विवरण लिया गया एवं इस पर विस्तार से चर्चा कि गई।इस कार्यक्रम में विशेष रुप से अनुसूचित जाति बिलासपुर जिला शहर अध्यक्ष मीना आदिल, तारण टंडन, संजय भास्कर, कुंदन कामले, राजकुमार समुंद्रे,जमुना वती बंजारे सहित कई उपस्थित थे।