बिलासपुर 03 दिसंबर 2020। बिलासपुर विधान सभा के विधायक शैलेष पाण्डेय ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी से उनके मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात कर उन्हें बिलासपुर आने के लिए आमंत्रित किया।
बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के नूतन चौक में नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी,डिजिटल लाइब्रेरी व इन्क्यूबेशन सेन्टर अब लगभग पूरी तरह बनाकर तैयार हो चुकी है। साथ ही अरपा के नये ब्रिज का भी लोकार्पण होना अभी बाकी है। जिसके संबंध में विधायक शैलेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उसके उद्घाटन के लिए बिलासपुर आने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने सहर्ष अपनी सहमति प्रदान की है।
इस अवसर पर विधायक शैलेष पाण्डेय के साथ एल्डरमेन शैलेन्द्र जायसवाल,किसान नेता विनय शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।