बिलासपुर 02 दिसंबर 2020।बचपन से गिर जाने की वजह से 25 वर्षीय युवती कमला (बदल हुआ नाम) निवासी बिरकोना, बिलासपुर के बाएं जबड़े का विकास रुक गया था। इस वजह से ऊपर व नीचे का जबड़ा टेढ़ा होता चला गया और दांतों का विन्यास भी बिगड़ता गया । चेहरा असंतुलित होने की वजह से मरीज हीन भावना से ग्रस्त थी। युवती पूर्व में दांत रोग विभाग में अपनी समस्या लेकर पहुची थी। जंहा पर मरीज की पूर्व निरीक्षण कर सभी जरूरी जांच एक्स रे ,चेहरे का थ्री डी सिटी स्कैन करने के बाद इस निष्कर्ष पहुच गया कि युवती की बाए तरफ का ऊपर और नीचे का जबड़ा व ठुड्डी अविकसित है। इसलिए युवती की समस्या को ध्यान में रखकर डॉक्टरों द्वारा बहुस्तरीय ऑपरेशन की योजना बनाई गई। इसमे आधुनिक तकनीकी से चेहरे का थ्री डी प्रिंटिंग मोडल बनाकर 3 से 4 घंटे का ऑपरेशन के ऊपर और निचले जबड़े में इंट्रा ओरल डिस्ट्रिक्ट नामक डिवाइस लगाकर पहले चरण का ऑपरेशन मार्च 2020 में किया गया । 6 महीने बाद फिर दूसरे चरण का ऑपरेशन नवम्बर 2020 में सिम्स दंतरोग विभाग ने किया। इसमे युवती का अविकसित ठुड्ढी का ऑपरेशन करके आगे बढाया गया। इस दौरान पहले चरण के ऑपरेशन के दौरान जो डिवाइस लगाया गया था, उसे भी निकाल दिया गया। वर्तमान में युवती के जबड़े की लंबाई बढ़ गई है। जिससे युवती का चेहरा पहले से ज्यादा आकर्षक लगने लगा है जिससे युवती अब बहुत खुश है।
इस सफल ऑपरेशन में सिम्स के दंतरोग विभागाध्यक्ष डॉ संदीप प्रकाश (ओरल एंड मैकसो फेसियाल सर्जन) और उनकी टीम के सभी डॉक्टरों, डॉ केतकी किनिकर, डॉ हेमलता राजमणि, डॉ प्रकाश खरे, डॉ सोनल पटेल और निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ राकेश निगम व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।