जांजगीर चांपा 02 दिसंबर 2020 छत्तीसगढ़ रायपुर चौका झांकी बैंड धुमाल साउंड व्यवस्था के कलाकारों को जीवकोपार्जन हेतु लाइव मंचीय कार्यक्रम की अनुमति प्रदान करने एवं आर्थिक सहायता प्रदाय हेतु माननीय मुख्यमंत्री के शिवरीनारायण प्रवास पर तथा पामगढ़ विधायक महोदया दीदी इंदु बंजारे जी को छ ग प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ ईकाई जिला जांजगीर चाम्पा के अध्यक्ष हृदय अनंत के नेतृत्व में मांगपत्र ज्ञापन दिया गया।
उक्त अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा रात्रे,श्री राम लहरे, खिलेश्वर अनंत,जीवन तेन्द्र, तेरसराम बंजारे,बलभद्र लहरे,रंजीत काटले, लीलाराम,चैतराम,रामसिंह एवं क्षेत्रीय कलाकार साथी उपस्थित रहे।