बिलासपुर 01 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ आयु र्विज्ञान संस्थान( CIMS )बिलासपुर की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वी के मनवानी के दिशा निर्देशों पर आज “विश्व एड्स दिवस” के अवसर पर जनजागरण अभियान द्वारा लोगो को जागरूक किया गया।
यह अभियान ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र सीपत में डॉ सूचित सिंह,डॉ सुमित ध्रुव, डॉ श्रुति शर्मा,डॉ डार्विन डिसूजा द्वारा एवं सिम्स में डॉ विवेक शर्मा, डॉ सचिन पाण्डेय, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ अदिति चंद्राकर द्वारा संचालित किया गया।
इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र सीपत व सिम्स चिकित्सालय में एड्स से बचाव व उपचार से संबंधित पम्प्लेट्स वितरित कर लोगो को एड्स से सुरक्षा व बचाव की जानकारी प्रदान की गई। इस अभियान को सफल बनाने में सिम्स के इन्टर्नस छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।