बिलासपुर 28 जनवरी 2021।उज्जवला होम मामले में राज्य महिला आयोग द्वारा पूछताछ जारी है। पीड़ित पक्ष अपना बयान 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे तक आयोग के समक्ष दर्ज करा सकते हैं। इस संबंध में संबंधित थाने के डीएसपी, टीआई और उज्जवला होम के पीड़िताओं से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने भी आज उज्जवला होम मामले में बंद कमरे में सुनवाई की, कुछ अन्य पीड़ित महिलायें उपस्थित नही थी उन्हें अगले दिन प्रातः 9.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन बुलाया गया है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक द्वारा आज जिले में महिलाओं से संबंधित मामलों पर जनसुनवाई की गई। जिसमें 22 मामले रखे गये थे, 4 मामलों पर सुनवाई हुई, 3 नये मामले आये जिसकों पंजीबद्ध किया गया। आज पक्षकारों की अनुपस्थिति के कारण कई मामलों पर सुनवाई नहीं हुई, जिसे कल 29 जनवरी 2021 को रखा जायेगा। आज सुनवाई दौरान एक आवेदिका ने अनावेदक को अपना पति बताया, लेकिन अनावेदक इससे इंकार कर रहा था। आवेदिका भी अनावेदक के साथ रहना नहीं चाहती है। दोनों के मध्य स्टाम्प पेपर में लिख-पढ़ी की गई है। इस संबंध में तथ्य पूछे जाने पर अनावेदक ने समय मांगा, जिसे कल 29 जनवरी तक का समय दिया गया। आवेदिका के पास रहने का कोई इंतजाम नहीं होेने के कारण उसकी व्यवस्था सखी सेंटर में करने का निर्देश आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने दिया।
राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई, 22 मामले रखे गये-
प्रार्थना सभाभवन में 2 दिवसीय सुनवाई में लगभग 50 मामलों पर जनहित सुनवाई की जायेगी। जिसमें दहेज प्रताड़ना, मानसिक प्रताड़ना, पति द्वारा दूसरी शादी करने, कार्य स्थल पर उत्पीड़न आदि मामले शामिल है।