मस्तूरी 27 नवंबर 2020 मस्तूरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 26 नवम्बर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मस्तूरी ब्लाक खण्ड शिक्षा कार्यालय में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज की अगुवाई में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर उनके द्वारा बनाए गए संविधान को याद किया गया साथ ही संविधान को निष्ठा पूर्वक निभाने के लिए शपथ अपने समस्त कर्मचारियों को दिलाई साथ ही सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के आदर्श पर चलने के लिए निष्ठा पूर्वक शपथ भी दिलाया गया। उक्त कार्यक्रम में।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, सहायक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन, रुद्रेश्वर एक्का, राजेश सिंह क्षत्रीय, योगेश कौशिक, भूपेंद्र कौशिक, संजय राज, विजय श्रीवास, अंजू श्रीवास, रमेश कुमार तिवारी, सत्यभामा गोस्वामी, उमेश कुमार दिनकर, लक्ष्मण प्रसाद साहू, सौरभ भारद्वाज आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।