सर्व आदिवासी समाज द्वारा मनाई गई 70 वी “संविधान दिवस” 

Global36garh न्यूज  संवाददाता कसडोल  मोतीलाल बंजारे

कसडोल 26 नवम्बर 2020।आज सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 70 वीं भारतीय संविधान दिवस मनाया गया।

   कसडोल के जयकंवर आदिवासी भवन में शहीद वीर नारायण सिंह जी के वंशज श्री राजेन्द्र दीवान जी की अध्यक्षता एवम् विशिष्ट अतिथि डॉ सी एस पैकरा जी की उपस्थिति में सर्व आदिवासी समाज के लोगो द्वारा 70 वीं सविधान दिवस मनाया गया।

     जिसमें प्रमुख रूप से खैरा दतान क्षेत्र के अध्यक्ष बृजलाल पैकरा , आदिवासी सेना के जिलाध्यक्ष सतीश नेताम ,जिला आदिवासी युवा संगठन के अध्यक्ष शेर सिंह नाग ,पुटपुरा परिक्षेत्र के सचिव जयलाल पैकरा ,पौंडी से कन्हैयालाल पैकरा , सुकसिंह पैकरा संडी, पारधी समाज के तहसील अध्यक्ष श्यामलाल पारधी , झालपानी फुरफुंदी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लगनू राम पैकरा ,ध्रुव समाज गोंड के तरफ से रामकुमार ध्रुव , ए बी सी सोसायटी के क्षेत्रीय अध्यक्ष नील सिंह जगत , गोरधा युवा पीढ़ी की ओर से सुश्री दुर्गा पैकरा , सुश्री अनिता पैकरा , कृषि विभाग से धनेश्वर साय जी, लगनू पैकरा शिक्षक और भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर सुनील कुमार पैकरा जी उपस्थित रहे. तथा असनींद परिक्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर पैकरा , कंवर समाज साबर परिक्षेत्र के भूषण पैकरा ,अमृत दीवान सोनाखान, खम्हारडीह से विजय पैकरा ,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ इकाई कसडोल के सचिव मोहनलाल पैकरा , शहीद स्मृति संस्थान सोनाखान कुर्रूपाठ के पदाधिकारी राजेन्द्र पैकरा , गौकरण पैकरा चन्द्र भानू पैकरा , कोषाध्यक्ष व इंजीनियर सुरेश पैकरा (अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ इकाई कसडोल के अध्यक्ष ), तथा शासकीय सेवक संघ इकाई कसडोल के पदाधिकारी गण ,शंकर लाल पैकरा ,प्रधान पाठक, भंजन सिंह पैकरा,डोमार सिंह पैकरा,पद्मभूषण पैकरा आदि लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता पर अपने अपने व्याख्यान दिए । तथा सभी उपस्थित लोगों ने सविधान के अनुसार काम करने एवं संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया । उक्त कार्यक्रम का संचालन दिलीप पैकरा द्वारा किया गया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close