तोरवा पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के रॉड व छड़ की चोरी करने वाले को पकड़ा
बिलासपुर 25 नवम्बर 2020।तोरवा पुलिस की असामाजिक तत्वों व अवैध कृत्य करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
तोरवा थाना क्षेत्र के मिठाई लाल रजक, पिता सुध राम उम्र 48 साल,निवासी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के रेलवे एरिया के पास की नव निर्माणाधीन मकान से अज्ञात आरोपी ने लोहे की रॉड व छड़ को चोर ने चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने तोरवा थाने में दर्ज कराया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों की खोजबीन क़ी जा रही थी । तभी रेल्वे क्षेत्र के जी एम ऑफिस के सामने एक व्यक्ति को संदेह जनक अवस्था में घूमते पाया गया। जिससे पूछताछ क़ी गई जिससे उसके पास से चोरी की गई लोहे की छड़ व रॉड आदि मसरूका बरामद की गई। जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत तोरवा पुलिस ने कार्यवाही किया है। पकड़े गए आरोपी विनोद महार, पिता अमृतलाल, उम्र 20 साल, देवरीडीह का निवासी है।
Live Cricket
Live Share Market