बिलासपुर 20 नवम्बर2020। नगर निगम द्वारा निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का भव्य भवन लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। दिसम्बर के पहले सप्ताह में इसकी विधिवत लोकार्पण की तैयारी शासन द्वारा की जा रही है।
नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर खजांची कुम्हार ने आज इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी लगभग बनकर पूर्णतः तैयार हो चुकी है, मात्र कुछ ही फिनिसिंग वर्क बचा हुआ है । जिसे भी कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जावेगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में इसकी विधिवत उद्घघाटन की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस लाइब्रेरी में आम लोगों के लिए कई तरह की सुविधाएं होंगी। जैसे कि सेन्ट्रल लाइब्रेरी में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी होंगी साथ ही एकुयूजेशन सेंटर भी बनाया गया है जंहा नये स्टार्टअप को ट्रेनिंग दिया जाएगा । जिससे वे आत्मनिर्भर बन कर अच्छा काम कर आगे बढ़ सके।
इस सेंट्रल लाइब्रेरी में निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी 5 करोड़ 50 लाख, डिजिटल लाइब्रेरी 1 करोड़ 75 लाख तथा एकुयूजेशन सेंटर 2 करोड़ की लागत से भव्य रूप में बनाई गई है। जिसका लाभ शहर वासियों को अब जल्द ही मिलने लगेगा ।