ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेरोजगारों से नौकरी लगाने के नाम पर लेता था पैसा

लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी की रिपोर्ट मस्तूरी से

मस्तूरी 29 नवंबर 2020 बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत पचपेड़ी थाना मे मामला दर्ज कराया गया है प्रार्थी गोलू कैवर्त पिता दिल हरण कैवर्त नगर पंचायत मल्हार व चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जो की थाना पचपेड़ी मैं दिनांक 02.08.2020 को उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की कमल सोनवानी पुलिस आरक्षक की नौकरी लगवा दूंगा करके इसमें तीन लाख रुपये लगेगा प्रार्थी के द्वारा कमल सोनवानी को तीन लाख रुपये दिया गया कमल सोनवानी के द्वारा पचास रूपये की स्टांप पेपर में घरेलू खर्च हेतु पैसा लेना बता कर इकरारनामा लिखकर नोटरी कराया कमल सोनवानी के द्वारा बोला गया कि नौकरी लगवाने के नाम से डायरेक्ट पैसा नहीं ले सकता इसीलिए घरेलू काम हेतु पैसा लेना लिखा कर नोटरी करा दिया समय बीतता गया नौकरी नहीं लगाया प्रार्थी द्वारा पैसा मांगने पर चेक दिया गया चेक को बैंक में जमा करने पर पता चला कि कमल सोनवानी के खाते में एक भी पैसा नहीं है।

 

 

इस प्रकार प्रार्थी को कई दिनों तक पैसा मांगने पर इधर-उधर घुमाता रहा और वह प्रार्थी को नौकरी नहीं लगवाया इसी प्रकार नौकरी लगवाने के नाम से ईश्वर प्रसाद महिलांगे ग्राम पचपेड़ी गोपी डहरिया ,हरि शंकर डहरिया ग्राम नेवारी महेंद्र कुमार लास्कर से कुल 8 लोगों से 16 लाख रुपए ठगी किया है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुनील डेविड के मार्ग दर्शन में थाना पचपेड़ी व चौकी मल्हार द्वारा विशेष टीम गठित कर दिनांक 28.11.2020 को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल व 5 विभिन्न कंपनियों के सिम जप्त किया गया जिसे दिनांक 29.11.2020 को रिमांड में भेजा गया।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close