कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर ने की जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य नये कार्यो का विभाजन
बिलासपुर 06 नवम्बर 2020। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने प्रशासनिक दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन का आदेश जारी किया है।
नये कार्य विभाजन के अनुसार देवेन्द्र पटेल संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभागीय दण्डाधिकारी बिलासपुर, अपने प्रभार क्षेत्र के लिए सक्षम अधिकारी लोक परिसर बेखदली अधिनियम, अपने प्रभार क्षेत्र में सत्कार अधिकारी, अपने प्रभार क्षेत्र हेतु निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपने प्रभार क्षेत्र के तहत छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रकरणों का निराकरण, प्रोटोकोल एवं सत्कार अधिकारी बिलासपुर, अपने प्रभार क्षेत्र हेतु भू-अर्जन अधिकारी, अपने प्रभार क्षेत्र में नजूल अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन, अपने प्रभार क्षेत्र में लोक न्यास अधिनियम के तहत कर्तव्यों का निर्वहन, अपने प्रभार क्षेत्र में प्रेस रजिस्टे्रशन एक्ट के तहत कर्तव्यों का निर्वहन इसके अतिरिक्त उन्हें डीएमएफ, सहायक अधीक्षक सामान्य, सांख्य लिपिक, रीडर टू कलेक्टर जैसी शाखाओं का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
सुश्री दिव्या अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर को बीस सूत्रीय शाखा, पासपोर्ट, जनसूचना अधिकारी एवं नियमित तौर पर सूनिश्चित अंतराल पर प्रकाशित की जाने वाली सूचनाओं हेतु प्रभारी अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य बीमा योजनाओं, सिटीजन चार्टर, शिकायत लोक आयोग एवं अन्य समस्त आयोग एवं तृतीय लिंग व्यक्तियों से संबंधित कार्य के दायित्व दिये गये है।
सुश्री अंशिका पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर, सिटी मजिस्ट्रेट थाना जीआरपी, आ.जा.क. तोरवा, महिला थाना सिटी कोतवाली, जनसंपर्क (स्वेच्छानुदान), राजस्व आंकिक एवं तकाबी, वित्त एवं स्थापना, प्रपत्र एवं लेखा सामग्री, नाजरात, हिन्दी अभिलेख कोश, आवक जावक शाखा, निवेशकों के हित संरक्षण अधिनियम पर कार्यवाही का दायित्व दिया गया है।
श्रीमती मोनिका वर्मा डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को सिटी मजिस्ट्रेट-थाना तारबाहर सिरगिट्टी, कोनी, सरकण्डा, राजस्व मोहर्रिर एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन, अल्प बचत, चिप्स, लोक सेवा केन्द्र, फाईल मानिटरिंग, फाईल ट्रेकिंग सिस्टम, लोक सेवा गारंटी, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ एवं विशेष प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
श्री मनोज केशरिया डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को भू अभिलेख शाखा, भू अर्जन, भू बंटन, राहत शाखा, एनजीजीबी एवं कृषि आदान शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री अवध टंडन डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को सिटी मजिस्ट्रेट थाना सिविल लाईन, जन समस्या निवारण शिविर, वीडियो काॅन्फ्रेंस, राजस्व प्रशासन का सुदृढ़ीकरण, डिजिटाईजेशन, परीक्षा शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार शाखा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
श्री अमित गुप्ता डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य/स्थानीय निर्वाचन शाखा हेतु जनसूचना निर्वाचन अधिकारी, नजूल अधिकारी एवं जनगणना शाख की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री पंकज डाहिरे डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/अनुविभाीगीय दण्डाधिकारी मस्तूरी, अपने प्रभार क्षेत्र के लिए सक्षम अधिकारी लोक परिसर बेखदली अधिनियम, अपने प्रभार क्षेत्र में सत्कार अधिकारी, अपने प्रभार क्षेत्र हेतु निवार्चक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अपने प्रभार क्षेत्र के तहत छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रकरणों का निराकरण, प्रोटोकोल एवं सत्कार अधिकारी बिलासपुर, अपने प्रभार क्षेत्र हेतु भू-अर्जन अधिकारी, अपने प्रभार क्षेत्र में नजूल अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन, अपने प्रभार क्षेत्र में लोक न्यास अधिनियम के तहत कर्तव्यों का निर्वहन, अपने प्रभार क्षेत्र में प्रेस रजिस्टे्रशन एक्ट के तहत कर्तव्यों का निर्वहन इसके अतिरिक्त सीएसआर एवं सहायक नोडल अधिकारी डीएमएफ की जिम्मेदारी दी गई है।
श्री अजित पुजारी डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को सहायक अधीक्षक राजस्व, सहायक अधीक्षक विविध, बाल श्रम परियोजना, आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, जनदर्शन एवं विशेष पक्ष, समय सीमा बैठक एवं समय सीमा के पत्रों का निराकरण, मंथन पुस्तकालय एवं भाड़ा नियंत्रण प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
सभी अधिकारियों को इन दायित्वों के अतिरिक्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी/अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करने होंगे।
Live Cricket
Live Share Market