बिलासपुर 14 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, साहित्य, कला,जल और पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन हेतु गत 31 वर्ष से सतत सक्रीय संस्था बिलासा कला मंच का 32 वां ग्रामीण शिविर कल बेलपान ,तखतपुर में सम्पन्न हुआ। वर्ष 2021 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने बताया कि ग्रामीण शिविर बिलासा कला मंच का वार्षिक अधिवेशन होता है जो हर वर्ष किसी ग्राम में जाकर दिनभर विभिन्नआयोजन किया जाता है, तथा उस स्थान की विशेषताओं को देखा सुना जाता है।
डॉ सोमनाथ ने बताया कि इस अवसर पर तखतपुर विधायक, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,मुन्ना श्रीवास छाया अध्यक्ष नगर पालिका तखतपुर, सरपंच बेलपान गरीबा यादव, बरेला सरपंच कृष्णा यादव, विश्वनाथ यादव सहित तखतपुर, बेलपान, विजयपुर के गणमान्य नागरिक,पत्रकार साथियों का विशेष सहयोग रहा।
एक दिवसीय ग्रामीण शिविर में मंच द्वारा वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई साथ कार्यकारिणी का गठन किया गया जो निम्नानुसार है-
संरक्षक-सर्वश्री डॉ विनय कुमार पाठक,चंद्रप्रकाश देवरस,द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, राघवेन्द्रधर दीवान,प्राण चड्डा,डॉ अजय पाठक,बल्लू दुबे, चंद्र प्रकाश बाजपेई, विक्रम सिंह, केवल कृष्ण पाठक,जी आर चौहान,राहुल सिंह, जसबीर गुम्बर, आनंदप्रकाश गुप्त,सुधीर दत्ता,जसवंत आजमानी,विश्वनाथ राव, महेन्द्र साहू,डॉ सोमनाथ मुखर्जी, प्रेमप्रकाश शर्मा,दामोदर मिश्रा,सतीश पांडेय