मरवाही 31 अक्टूबर 2020। सांसद अरुण साव ने आज मरवाही के ग्राम दमदम, पिपलमार ,कोरमी, लाटा आदि ग्रामो में जनता से जनसंपर्क एवम चुनावी जनसभा कर आम जनता को बीजेपी को वोट करने की अपील की है ।
जंहा सांसद साव ने कहा कि भाजपा हमेशा से आम मजदूर, गरीब, किसानों के साथ रह है। हमनें जो कहा वो किया कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे कर जनता को ठगने का काम किया है।