मरवाही 27 अक्टूबर 2020।मरवाही उप चुनाव को लेकर संगठन के सभी लोग सक्रिय है । कांग्रेस ने मरवाही उप चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मानते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । इस उप चुनाव को लेकर प्रदेश के मंत्री, विधायक से लेकर संगठन के कई बड़े पदधिकारियों को जवाबदारी सौपी गई है।
इसी चुनाव को लेकर आज मरवाही जाने से पहले राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर के लिए रुकी। जंहा शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पाण्डेय व पदाधिकारियो के द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया । तत्पश्चात मरवाही उप चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के साथ शहर अध्यक्ष श्रीमती सीमा पाण्डेय, मंजू त्रिपाठी, पूनम माडेवार, राजश्र्री पार्पिलल्लेवार, प्रभा सोनी, शिल्पी तिवारी आदि महिला कांग्रेस की नेत्रियां ने मरवाही के लिए रवाना हुये ।