बिलासपुर 08 अक्टूबर 2020। शहर के समाज सेवियों व व्यवसायियों की ओर से आज जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर को 06 नग मर्चुरी फ्रीजर दिया गया।
डॉ. मित्तर ने शहर के सामाजिक व व्यावसायिक संगठनों से कोविड अस्पतालों में सुविधायें बढ़ाने के लिये सहयोग की अपील की थी। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ चंेबर आॅॅफ कामर्स, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन व्यापार विहार, बिलासपुर सराफा एसोसिएशन, के्रडाई बिलासपुर, बिलासपुर पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन एवं हरिप्रीतम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा 06 नग मर्चुरी फ्रीजर (शवों को सुरक्षित रखने वाला फ्रीजर) दिया गया। डॉ. मित्तर ने इस सहयोग कि लिए सभी संस्थाओं एवं संगठनों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, नगर निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।